धीरे चलने से मत घबराइये।डर इस बात का रखिए कि कहीं आप चलते चलते रुक तो नहीं गए।
अपने दिल को हमेशा हरे पेड़ की तरह रखें, हो सकता है कोई गुनगुनाती चिड़िया आये और आपको खुशियों से भर दे।
धैर्य जीवन के लक्ष्य का द्वार खोल देता है, क्योंकि सिवाय धैर्य के उस द्वार की कोई कुंजी नहीं है।
कोई भी अच्छा कार्य या आदर्श नहीं मिटता,वह मानव जाति में सदैव जीवित रहता है।शरीर नष्ट हो जाने पर भी विचारों की अमिट छाप आने वाली पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करती ह…
संसार में सबसे निकृष्ट व्यक्ति वे हैं जो अपना कर्तव्य तो जानते है, लेकिन उनका पालन नहीं करते।#रैवरेड हेनरी मार्टेन
जिन्दगी दो दिन की है, एक दिन आपके हक़ में तो दूसरा खिलाफ हो सकता है।हक़ में हो तो गुरुर मत करना और यदि खिलाफ हो तो थोड़ा सा सब्र करना।#अज्ञात
यदि आप तर्क करते हैं तो अपने गुस्से पर काबू करना भी सीखें, क्योंकि आप गलत भी हो सकते हैं।
'जोसेफ फेरेरा'
चरित्र जीवन में शासन करने वाला तत्व है, और वह प्रतिभा से उच्च है।
No comments:
Post a Comment